Tuesday, June 5, 2018

हम हिन्दू है


हम हिन्दू है

 हम लोग हिन्दू है । मैं ' *हिन्दू* ' शब्द का प्रयोग किसी बुरे अर्थ में नहीं कर रहा हूं और न मैं उन लोगो से सहमत हूं जो ये समझते हैं कि  इस शब्द के कोई बुरे अर्थ हैं। प्राचीनकाल में केवल इस शब्द का अर्थ इतना था - सिंधु तट के इस ओर बसने वाले लोग आज भले ही हमसे घृणा रखनेवाले अनेक लोग  शब्द पर कुत्सित अर्थ आरोपित करना चाहते हों,पा केवल नाम में क्या धरा है? यह तो हमपर निर्भर करता है कि ' *हिन्दू* ' नाम ऐसी प्रत्येक वस्तु का द्योतक हो जो महिमामय हैं, आध्यात्मिक है अथवा वह केवल कलंकित , पदादलित, निकम्मी ओर धर्मभरस्ट जाती। का प्रतिक है । यदि आज ' *हिन्दू* ' शब्द का कोई  बुरा अर्थ लगाया जाता है तो उसकी परवाह मत करो। आओ! हम सब अपने आचरण से संसार को यह दिखा दे कि संसार की कोई  भी भाषा इससे महान शब्द का आविष्कार नहीं कर पाई हैं।


मेरे जीवन  यही सिद्धांत रहा है कि मुझे अपने पूर्वजों को अपनाने में कभी लज्जा नहीं आई। मै सबसे गर्वीले मनुष्य में से एक हूं। किन्तु, मै तुम्हे स्पष्ट रूप से बता दूं यह गर्व मुझे अपने कारण नहीं अपितु अपने पूर्वजों के कारण है। अतीत का मैंने जितना ही अध्ययन किया है, जितनी ही मैंने भूतकाल पर दृष्टि डाली है, यह गर्व मुझसे इतना ही बढ़ता  गया है । उसने मुझे साहस पूर्ण निष्ठा और शक्ति प्रदान की है। उसने मुझे धरती की धूल से उठाकर ऊपर खड़ा कर दिया और महान पूर्वजों के द्वारा निर्धारित  महायोजना को पूर्ण करने में जुटा दिया । उन प्राचीन आर्यो की संतानों! भगवत्कृपा से तुम भी  गर्व से परिपूर्ण हो जाओ। तुम्हारे रक्त में अपने पूर्वजों  लिए उसी श्रद्धा का संचार हो जाय! यह तुम्हारे रग - रग में व्याप्त हो जाए  और तुम संसार के उद्धार के लिए सचेष्ट हो जाओ।

समय से पहले और नसीब से ज्यादा ना कभी किसी को मिला है और ना ही मिलेगा|



एकबार एक व्यक्ति भगवान् के दर्शन करने पर्वतों पर गया| जब पर्वत के शिखर पर पहुंचा तो उसे भगवान् के दर्शन हुए| वह व्यक्ति बड़ा खुश हुआ|उसने भगवान से कहा – भगवान् लाखों साल आपके लिए कितने के बराबर हैं ?भगवान ने कहा – केवल 1 मिनट के बराबरफिर व्यक्ति ने कहा – भगवान् लाखों रुपये आपके लिए कितने के बराबर हैं ?भगवान ने कहा – केवल 1 रुपये के बराबरतो व्यक्ति ने कहा – तो भगवान क्या मुझे 1 रुपया दे सकते हैं ?भगवान् मुस्कुरा के बोले – 1 मिनट रुको वत्स….हा हामित्रों, समय से पहले और नसीब से ज्यादा ना कभी किसी को मिला है और ना ही मिलेगा| हर काम अपने वक्त पर ही होता है| वक्त आने पर ही बीज से पौधा अंकुरित होता है, वक्त के साथ ही पेड़ बड़ा होता है, वक्त आने पर ही पेड़ पर फल लगेगा| तो दोस्तों जिंदगी में मेहनत करते रहो जब वक्त आएगा तो आपको फल जरूर मिलेगा|









Quotes

"Winners never quit & quitters never win"

  For more contact me at